दिल्ली और उसके आसपास के शहरों पर प्रदूषण की वजह से खराब हुई हवा की गुणवत्ता ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. अतिगंभीर श्रेणी में पहुंची हवा के चलते दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा रहा है. इससे पहले नोएडा जिला प्रशासन ने भी 8 नवंबर तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए थे. साथ ही दिल्ली में ऑड-ईवन चालू करने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। वीडियो आईटीओ ब्रिज से है। pic.twitter.com/OlxLjBm5S7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
दिल्ली में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम
वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट दफ्तरों को भी इस नियम को मानने के लिए अनुरोध किया जाएगा. इसी के साथ राय ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए सरकार ‘पर्यावरण बस सेवा’ भी शुरू करेगी, जिसमें 500 निजी सीएनजी बसें शामिल की जाएंगी.