ब्रिटेन के पहले अश्वेत और भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दुनियाभर में चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. लेकिन डाउनिंग स्ट्रीट की ताजा तस्वीरों ने भारतीयों के मन में अलग सी ठंडक पहुंचाई है. भारत पर 150 सौ साल तक राज करते समय अंग्रेजों ने हमारी ही सरजमीं पर हमारी एंट्री पर रोक लगा दी थी. शिमला अंग्रेजों की विंटर कैपिटल थी. आजादी के बाद भी कुछ समय तक यहां के रॉयल शिमला क्लब में लगे बोर्ड में लिखा था- इंडियन और डॉग्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं.
डॉग के साथ सुनक की PM हाउस में एंट्री
लेकिन आज 2022 में ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता और पालतू डॉग नोवा के साथ पीएम हाउस की तस्वीरें साझा की हैं. जिसके बाद से ही ये तस्वीरें भारत में काफी पॉपुलर हो गई हैं. फोटो में ऋषि, उनकी पत्नी अक्षता और डॉग नोवा प्रधानमंत्री आवास में आते हुए दिख रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो इसे कर्मों का फल बताया.
लोगों ने कहा- ये कर्मों का है फल
सुनक के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. कई लोगों ने तो इसे कर्मों का फल भी बताया है. किसी ने लिखा- एक वक्त था इंग्लैंड के ब्यूरोक्रेट्स के ऑफिस पर एक बोर्ड लगा होता था- कुत्तों और भारतीयों को अंदर आने की अनुमति नहीं है पर वक्त की मार देखिए, आज ये दोनों ही इंग्लैंड की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हैं. कलै: तस्मै नमः वक्त सबका आता है.