तमिलनाडु के विरुधुनगर में शिवकाशी भद्रकाली अम्मन मंदिर में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से भक्तों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मंदिर में कुंभाभिषेक चल रहा था तभी अचानक मंदिर की चोटी पर आग की लपटे देखने को मिला. लोगों ने बताया कि मंदिर में मरम्मत का कुछ काम चल रहा है. जिसकी वजह से चोटी के आसपास लकड़ी की बल्लियां लगाई गई थी और इसी वजह से आग ने मंदिर को ज्यादा तेजी से अपने आगोश लिया.
#WATCH तमिलनाडु: विरुधुनगर के शिवकाशी में भद्रकाली अम्मन मंदिर के राजगोपुरम (मंदिर टॉवर) में आग लगी। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। pic.twitter.com/ieiGl8IsqX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आग हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं लेकिन आग की वजह से मंदिर के ऊपरी हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है.