चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी का एक नारकोटिक्स कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेताजी एक शख्स से पहले तो कुछ सवाल-जवाब करते हैं और उसके बाद अचानक थप्पड़ मार देते हैं. इस दौरान दफ्तर में कर्मचारी और नेताजी के अलावा कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
रिश्वत की बात कबूलते ही जड़ दिया थप्पड़
दरअसल, ये पूरा मामला प्रतापगढ़ का है. जहां, अफीम पट्टों के नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने का एक केस सामने आया था. सासंद सीपी जोशी को जब इसकी जानकारी लगी तो वो नारकोटिक्स ऑफिस जाकर ही पूछताछ करने लगे. इसी दौरान जब एक कर्मचारी ने 5-5 हजार रुपये की रिश्वत लेने की बात कबूली तो सांसद आग बबूला हो गए और कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने जड़ा कर्मचारी को तमाचा. अफीम पट्टे नामान्तर के लिए कर्मचारी द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने सामने आने के बाद गुस्से में आए सांसद सीपी जोशी ने कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया. pic.twitter.com/vuMBuVqMey
— vipin solanki (@vipins_abp) November 2, 2022